टिस्कोकर्मी हरिद्वार में, घर में चोरी
प्रतिनिधि, नोवामुंडीटिस्को के सेंट्रल कैंप स्थित क्वार्टर नं. बी-177 का ताला तोड़ कर चोरों ने हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. घटना बीती रात की है. इस क्वार्टर में टिस्को कर्मचारी बीके पात्रा रहते थे, जो सपरिवार हरिद्वार गये हुए थे. इसी बीच चोरों ने हाथ साफ कर दिया. एक लैपटॉप व सोना-चांदी के जेवरात […]
प्रतिनिधि, नोवामुंडीटिस्को के सेंट्रल कैंप स्थित क्वार्टर नं. बी-177 का ताला तोड़ कर चोरों ने हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. घटना बीती रात की है. इस क्वार्टर में टिस्को कर्मचारी बीके पात्रा रहते थे, जो सपरिवार हरिद्वार गये हुए थे. इसी बीच चोरों ने हाथ साफ कर दिया. एक लैपटॉप व सोना-चांदी के जेवरात की चोरी होने का मामला उजागर हुआ है. सूचना मिलते ही टिस्को सुरक्षाकर्मी ने आकर मामले की पड़ताल की. इसके बाद क्वार्टर में ताला बंद कर दिया गया. बीके पात्रा के आने के बाद ही नोवामुंडी थाना में मामला दर्ज कराया जायेगा. कैंप एरिया में टिस्को सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बावजूद क्वार्टरों में रहस्य तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देने से टिस्को कर्मचारी परेशान है.