आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस का एक फेरा रद्द
जमशेदपुर. आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस (12444) का एक फेरा रद्द कर दिया गया है. यह ट्रेन गुरुवार को हल्दिया से नहीं चलेगी. मंगलवार को यह ट्रेन आनंद विहार से नहीं चली थी. इस कारण बुधवार शाम टाटानगर नहीं पहुंची. इस संबंध में बुधवार को मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधकने टाटानगर स्टेशन मैनेजर समेत संबंधित सभी स्टेशन मैनेजर […]
जमशेदपुर. आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस (12444) का एक फेरा रद्द कर दिया गया है. यह ट्रेन गुरुवार को हल्दिया से नहीं चलेगी. मंगलवार को यह ट्रेन आनंद विहार से नहीं चली थी. इस कारण बुधवार शाम टाटानगर नहीं पहुंची. इस संबंध में बुधवार को मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधकने टाटानगर स्टेशन मैनेजर समेत संबंधित सभी स्टेशन मैनेजर को फैक्स के माध्यम से सूचना भेजी है. जम्मूतवी एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे लेटजमशेदपुर. जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस रूट बदल बुधवार को साढ़े सात घंटे लेट से शाम छह बजे के बाद टाटानगर पहुंची. गौरतलब हो कि बीते दिनों टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस के उत्तर प्रदेश के कौशांबी में हुई दुर्घटना के कारण कई ट्रेनें अभी भी प्रभावित हो रही हैं. बुधवार को जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस चोपन-चुनार के बजाय बरकाकाना, चंद्रपुरा, बोकारो के रास्ते मूरी होकर टाटानगर पहुंची.