दुर्घटना में घायल बैंक कर्मचारी के पुत्र की मौत
संवाददाता, जमशेदपुर सड़क दुर्घटना में घायल उमा नाथ प्रसाद (30) की टीएमएच में बुधवार सुबह तीन बजे मौत हो गयी. घटना 27 मई 2015 की है. मृतक बागबेड़ा न्यू बस्ती रोड का रहने वाला था. उसके पिता सत्यदेव प्रसाद इलाहाबाद बैंक के कर्मचारी हैं. उमा नाथ प्रसाद बिष्टुपुर में सड़क दुर्घटना में घायल हो गया […]
संवाददाता, जमशेदपुर सड़क दुर्घटना में घायल उमा नाथ प्रसाद (30) की टीएमएच में बुधवार सुबह तीन बजे मौत हो गयी. घटना 27 मई 2015 की है. मृतक बागबेड़ा न्यू बस्ती रोड का रहने वाला था. उसके पिता सत्यदेव प्रसाद इलाहाबाद बैंक के कर्मचारी हैं. उमा नाथ प्रसाद बिष्टुपुर में सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. उसे टीएमएच में भरती कराया गया था. उसके सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण ऑपरेशन किया गया था. उमा नाथ प्रसाद आइसीआइसीआइ बैंक के होम लोन विभाग (वोल्टास हाउस) में काम करते थे. गोलमुरी : जलने से वृद्ध की मौतजमशेदपुर : गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी, लाइन नंबर-5 निवासी मनोहर सिंह (75) की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना 30 मई की है. बताया जाता है कि मनोहर सिंह अपने घर के स्टोव से जल गये थे. वह करीब 95 प्रतिशत जल गये थे. उसके बाद परिवार के लोगों ने उन्हें टीएमएच के बर्न यूनिट में भर्ती किया था.