हेडिंग::: मेकाट्रॉनिक्स समेत तीन ट्रेड में सीटें फुल (फोटो : उमा.)
एनटीटीएफ : आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर में काउंसलिंग का तीसरा दिनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरगोलमुरी स्थित एनटीटीएफ के आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर में चल रही काउंसलिंग के तीसरे दिन बुधवार को करीब 240 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज करायी. इस दिन भी काउंसलिंग देर शाम तक चली. संस्थान के प्रशासनिक पदाधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि तीसरे […]
एनटीटीएफ : आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर में काउंसलिंग का तीसरा दिनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरगोलमुरी स्थित एनटीटीएफ के आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर में चल रही काउंसलिंग के तीसरे दिन बुधवार को करीब 240 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज करायी. इस दिन भी काउंसलिंग देर शाम तक चली. संस्थान के प्रशासनिक पदाधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि तीसरे दिन की काउंसलिंग के समापन के साथ ही स्थानीय आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर की मेकाट्रॉनिक्स, टूल एंड डाई मेकिंग और इलेक्ट्रिॉनिक्स की सभी सीटों पर नामांकन पूरा हो गया. इसके बाद डिप्लोमा इन कंप्यूटर की भी 22 सीटों पर नामांकन हो चुका है. इसमें करीब 50 सीटें शेष रह गयी हैं. इसके अलावा बेंगलुरू, गोपालपुर व अन्य सेंटर में भी विभिन्न ट्रेड की 69 सीटों पर नामांकन हो चुका है. गुरुवार को भी काउंसलिंग जारी रहेगी. कॉलेज के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल केवी नायर के मार्गदर्शन में काउंसलिंग का संचालन किया जा रहा है. इसमें सेंटर के सतीश जोशी, सौरभ कुमार, प्रीति, कामना, रचना, रोहिणी, कमलेश, रमेश, दीपक सरकार, शिव कुमार, प्रणव घोष, अयान सौरभ शंकर आदि मौजूद थे.