17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी से वार्ता के बाद आंदोलनकारियों का धरना खत्म ( फोटो दूबे जी की 4)

संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के पास पूर्वी सिंहभूम जिले से एक भी आवेदन न भेजे जाने के विरोध में बुधवार को दूसरे दिन भी झारखंड आंदोलनकारी डीसी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे. शाम छह बजे उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने आंदोलनकारियों को वार्ता के लिए बुलाया. डीसी ने उनसे कहा कि […]

संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के पास पूर्वी सिंहभूम जिले से एक भी आवेदन न भेजे जाने के विरोध में बुधवार को दूसरे दिन भी झारखंड आंदोलनकारी डीसी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे. शाम छह बजे उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने आंदोलनकारियों को वार्ता के लिए बुलाया. डीसी ने उनसे कहा कि 1693 आंदोलनकारियों की सूची को आयोग के पास भेजा जा रहा है. साथ ही नौ जून से आंदोलनकारियों को सम्मानित करने संबंधी मांग से भी सरकार को अवगत कराया जा रहा है. जिला प्रशासन हमेशा आंदोलनकारियों के लिए तत्पर है. इस आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया. सौतेला व्यवहार कर रही सरकार : डेमका सोयइससे पहले धरने को संबोधित करते हुए आंदोलनकारी मोरचा के डेमका सोय ने कहा कि अलग झारखंड राज्य के लिए आंदोलन करने वालों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. राज्य गठन के 15 साल बाद भी हक के लिए आंदोलन का रास्ता चुनने को मजबूर हैं. आंदोलनकारियों को चिह्नित करने से लेकर उन्हें सम्मानित करने तक की जिम्मेवारी सरकार की है, लेकिन सरकार केवल कागजी घोड़ा दौड़ा रही है. धरातल पर उनका एक भी काम नहीं दिख रहा है. सरकार को आंदोलनकारियों को मान-सम्मान देने में विलंब नहीं करना चाहिए. 9 जून से आंदोलनकारियों को सम्मानित करना शुरू करना चाहिए. धरना प्रदर्शन में देवाशीष नायक, हरमोहन महतो, मिर्जा सोरेन, दशरथ मुंडा, लखन मुर्मू, लाखो हेंब्रम, मदन कुमार, लक्ष्मण किस्कू, हाबलू बेरा, दुलाल मंडल, ओमप्रकाश गुप्ता, शंभु सिंह सरदार, बालकृष्ण बिरुआ व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें