बिग बी को निर्देशित करना चाहते हैं राजू

एजेंसी, मुंबईफिल्मकार राजकुमार हिरानी ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को निर्देशित करने की इच्छा जताई है.एक कार्यक्रम में हिरानी ने पत्रकारों से कहा, ‘ मैं अमिताभ बच्चन को निर्देशित करना पसंद करूंगा. मेरे पास एक कहानी है. मैं इस पर काम कर रहा हूं और आशा करता हूं कि साल के अंत तक इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 10:05 PM

एजेंसी, मुंबईफिल्मकार राजकुमार हिरानी ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को निर्देशित करने की इच्छा जताई है.एक कार्यक्रम में हिरानी ने पत्रकारों से कहा, ‘ मैं अमिताभ बच्चन को निर्देशित करना पसंद करूंगा. मेरे पास एक कहानी है. मैं इस पर काम कर रहा हूं और आशा करता हूं कि साल के अंत तक इसे पूरा भी कर लूंगा. तब मैं उनसे संपर्क करुंगा.’ 52 वर्षीय हिरानी ने बताया, ‘मैंने उन्हें दो विज्ञापनों में निर्देशित किया है. मैं उन्हें कहने में झिझक महसूस कर रहा था, लेकिन वे जो भी करते हैं उसमें अच्छे हैं. हालांकि, उन्हें निर्देशित करना थोड़ा मुश्किल काम है, लेकिन मैं उनके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं.’ हिरानी यहां ‘वजीर’ फिल्म की पहली झलक जारी करने के दौरान बोल रहे थे. इस फिल्म को उन्होंने संपादित किया है. इस फिल्म का निर्देशन विजय नाम्बियार ने किया है. हिरानी ने कहा कि वे बचपन से बच्चन के प्रशंसक रहे हैं. उन्होंने खुलासा किया कि वह अपनी अगली फिल्म पर जल्द ही काम शुरु करेंगे जो कि संजय दत्त के जीवन पर आधारित होगी. चर्चा है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण काम कर रही हैं, लेकिन राजकुमार ने बताया कि उन्होंने अभी सिर्फ रणवीर कपूर से बात की है और किसी से इस संबंध में मुलाकात नहीं की है.