बर्मामाइंस : गिरफ्तारी की मांग पर एसएसपी कार्यालय पहुंचे परिजन

जमशेदपुर. बर्मामाइंस के नामदी रोड स्थित क्वार्टर नंबर एच 6-62 में नौ मई को दहेज प्रताड़ना के मामले में हुई मारपीट में ललित शर्मा समेत अन्य की गिरफ्तारी की मांग पर बेबी देवी के परिजन बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. बेबी के भाई राहुल कुमार शर्मा ने बताया कि बर्मामाइंस पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 11:05 PM

जमशेदपुर. बर्मामाइंस के नामदी रोड स्थित क्वार्टर नंबर एच 6-62 में नौ मई को दहेज प्रताड़ना के मामले में हुई मारपीट में ललित शर्मा समेत अन्य की गिरफ्तारी की मांग पर बेबी देवी के परिजन बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. बेबी के भाई राहुल कुमार शर्मा ने बताया कि बर्मामाइंस पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है. वहीं, घायल बेबी देवी के बयान पर ससुर डोमन शर्मा, सास विभा देवी, ननद रजनी रानी शर्मा, देवर हरीश शर्मा के खिलाफ दो लाख रुपये, मोटरसाइकिल तथा सोने की चेन की मांग व मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है. मालूम हो कि मारपीट में गृहरक्षक बास्की दुबे, रेवती मांझी समेत तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.