टीडब्ल्यूयू में हाइकोर्ट के नोटिस का इंतजार
– आज रांची में कैंप करेंगे यूनियन पदाधिकारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टीडब्ल्यूयू चुनाव मसले पर टाटा वर्कर्स यूनियन में झारखंड हाइकोर्ट के नोटिस का इंतजार किया जा रहा है. साथ ही डीसी सहित तमाम वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों का भी इंतजार किया जा रहा है, ताकि किसी भी हाल में इस मसले से निबटा जा सके. इस […]
– आज रांची में कैंप करेंगे यूनियन पदाधिकारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टीडब्ल्यूयू चुनाव मसले पर टाटा वर्कर्स यूनियन में झारखंड हाइकोर्ट के नोटिस का इंतजार किया जा रहा है. साथ ही डीसी सहित तमाम वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों का भी इंतजार किया जा रहा है, ताकि किसी भी हाल में इस मसले से निबटा जा सके. इस बीच तय किया गया है कि गुरुवार को यूनियन के सभी पदाधिकारी रांची में कैंप करेंगे. वहां वे लोग मीटिंग करेंगे. इसके बाद न्यायिक जानकारों से मुलाकात कर इस समस्या का निराकरण करेंगे. बुधवार को नोटिस का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन देर शाम तक नोटिस नहीं पहुंच पाया. नोटिस का हम कर रहे इंतजार : टुन्नुहमे कोई नोटिस नहीं मिला है. नोटिस मिलने पर जवाब दिया जायेगा. इसके लिए आवश्यक कदम उठाया जा रहा है. जानकारों की मदद भी ली जायेगी. वैसे चुनाव के संबंध में अभी किसी तरह की टिप्पणी नहीं कर सकते हैं. – संजीव चौधरी टुन्नु