मानगो : महिला को लखनऊ ले जाकर किया दुष्कर्म
कुल शब्द(204)मानगो : महिला को लखनऊ ले जाकर किया दुष्कर्मटाटानगर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने महिला को किया बरामद, युवक गिरफ्तारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो कुमरुम बस्ती निवासी एक महिला को लखनऊ ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला के टाटानगर पहुंचने की सूचना पर जाल बिछाकर मानगो पुलिस ने महिला और आरोपी युवक […]
कुल शब्द(204)मानगो : महिला को लखनऊ ले जाकर किया दुष्कर्मटाटानगर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने महिला को किया बरामद, युवक गिरफ्तारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो कुमरुम बस्ती निवासी एक महिला को लखनऊ ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला के टाटानगर पहुंचने की सूचना पर जाल बिछाकर मानगो पुलिस ने महिला और आरोपी युवक को स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. महिला को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया, जबकि आरोपी पशुपति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.इस संबंध में महिला के पति ने मानगो पुलिस को लिखित शिकायत की है. पुलिस के मुताबिक महिला 24 मई को घर से बाजार जा रही थी. इस बीच पशुपति उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ पारडीह ले गया और वहां से ट्रक से लखनऊ ले गया. लखनऊ में उसे एक घर में रखकर दुष्कर्म किया. इसबीच पति का फोन आया. घटना की जानकारी होने के बाद पति ने मानगो पुलिस को सूचना दी. दोनों के बुधवार को आने की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ लिया. वहीं हिरासत में लिये गये पशुपति ने बताया कि वह महिला से शादी से पहले से प्यार करता है. महिला उसके साथ मरजी से गयी थी. वह लखनऊ में काम करता है. कुछ दिनों तक अपने घर रखा और बुधवार को वह छोड़ने आया था.