20 दिनों में ही जलापूर्ति ठप, चापाकल भी खराब
गम्हरिया. छोटा गम्हरिया पंचायत में पाइप लाइन से घर-घर पेयजल आपूर्ति के लिए शुरू की गयी जलापूर्ति योजना उद्घाटन के 20 दिन बाद ही दम तोड़ती नजर आ रही है. दो दिनों से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिनों से पानी की सप्लाई बंद रहने के कारण उन्हें […]
गम्हरिया. छोटा गम्हरिया पंचायत में पाइप लाइन से घर-घर पेयजल आपूर्ति के लिए शुरू की गयी जलापूर्ति योजना उद्घाटन के 20 दिन बाद ही दम तोड़ती नजर आ रही है. दो दिनों से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिनों से पानी की सप्लाई बंद रहने के कारण उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. छोटा गम्हरिया के एसएस हाइ स्कूल मैदान में स्थित करीब सात करोड़ की लागत से निर्मित जलमीनार का उद्घाटन 20 दिन पूर्व 12 मई को सीएम रघुवर दास व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया था. उस वक्त विभागीय अधिकारियों ने छोटा गम्हरिया पंचायत को पानी की समस्या से मुक्त रखने की घोषणा की गयी थी.
सप्ताह में तीन दिन मिलता है पानी : ग्रामीणों ने बताया कि योजना के तहत सप्ताह में तीन दिन जलापूर्ति की जाती है. पानी का दबाव इतना है कि एक बाल्टी भरने में आधा घंटा लग जाता है. जबकि जलापूर्ति मात्र सुबह छह से आठ बजे तक ही होती है.
खराब चापाकल की सूचना दें : पेयजल व स्वच्छता विभाग सरायकेला प्रमंडल के एसडीओ आरएन राय ने बताया कि खराब चापाकल की मरम्मत के लिए इसकी सूचना प्रखंड कार्यालय या सरायकेला स्थित उनके कार्यालय में दी जा सकती है.
डेढ़ किमी दूर से पानी लाते हैं ग्रामीण
छोटा गम्हरिया पंचायत के काली मंदिर व आस पास के क्षेत्र का चापाकल एक माह से मरम्मत के अभाव में खराब पड़ा हुआ है. एक चापाकल को चंदा कर ठीक कराया गया. पानी के लिये लोग डेढ़ किमी दूर पैदल चलते हुए मुख्यमार्ग पार कर जलमीनार से पानी लाते हैं. ग्रामीणों ने व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में गीता टुडू, चंपा मांझी, मालती देवी व आलोमणी मांझी आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
जलापूर्ति के लिये नदी के किनारे बने इंटेक वेल की बिजली खराब हो गयी है. इसे ठीक करवाने का प्रयास किया जा रहा है.
आरएन राय, एसडीओ पेयजल व स्वच्छता विभाग
फंड नहीं रहने की वजह से चापाकलों का मरम्मत नहीं हो पा रहा है. जलापूर्ति बाधित होने के कारणों की जानकारी नहीं है.
बुद्धेश्वर सरदार, मुखिया छोटा गम्हरिया पंचायत