मूसलाधार बारिश से वातावरण खुशनुमा
फोटो4 केबीआर 1 – वर्षा का नजारा.4 केबीआर 2 – वर्षा के बाद मुख्य सड़क का दृश्य.संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू में गुरुवार दोपहर 12-1 बजे के बीच हुई मूसलाधार बारिश से शहर के तापमान में भारी गिरावट देखी गयी तथा वातावरण खुशनुमा हो गया. शहरवासी इस वर्षा को मॉनसून के पदार्पण के रूप में देख रहे हैं. […]
फोटो4 केबीआर 1 – वर्षा का नजारा.4 केबीआर 2 – वर्षा के बाद मुख्य सड़क का दृश्य.संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू में गुरुवार दोपहर 12-1 बजे के बीच हुई मूसलाधार बारिश से शहर के तापमान में भारी गिरावट देखी गयी तथा वातावरण खुशनुमा हो गया. शहरवासी इस वर्षा को मॉनसून के पदार्पण के रूप में देख रहे हैं. वर्षा से पेड़-पौधों में हरियाली व रौनक देखने को मिल रही है. साथ ही गरमी से पूरी तरह मुक्ति मिलती दिख रही है.