दो माह से ठप है मिनी वाटर सप्लाई योजना कार्य

संवाददाता, किरीबुरूसारंडा के छोटानागरा पंचायत में पेयजल विभाग द्वारा निर्मित मिनी वाटर सप्लाई योजना दो माह से ठप है. कार्य में लगे दर्जन भर मजदूरों को सप्ताह भर की मजदूरी भी नहीं मिली है. 12 लाख की लागत वाली योजना में चार टंकियां लगाकर दो दर्जन घरों तक पानी पहुंचाना है. इस योजना का कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 7:05 PM

संवाददाता, किरीबुरूसारंडा के छोटानागरा पंचायत में पेयजल विभाग द्वारा निर्मित मिनी वाटर सप्लाई योजना दो माह से ठप है. कार्य में लगे दर्जन भर मजदूरों को सप्ताह भर की मजदूरी भी नहीं मिली है. 12 लाख की लागत वाली योजना में चार टंकियां लगाकर दो दर्जन घरों तक पानी पहुंचाना है. इस योजना का कार्य चक्रधरपुर के अभिकर्ता मुकेश करा रहे है. लेकिन यह काम अचानक दो माह से रोक दिया गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्थल का गलत चयन किया गया है एवं बोरिंग भी गलत जगह की गयी है. मुंडा पैसे के लिए कर रहा व्यवधान : अभियंता पेयजल कनीय अभियंता अरविंद कुमार जायसवाल ने बताया कि गांव के मुंडा द्वारा पैसे मांगे जा रहे है और काम में व्यवधान खड़ा किया जा रहा है. इस कारण दो माह से काम बंद है. उन्होंने योजना स्थल गलत होने के सवाल पर कहा कि दो साल पूर्व डीप बोरिंग की गयी थी. साथ ही जहां पानी निकला है, वहीं से सप्लाइ की व्यवस्था होगी. जहां अधिक समस्या है उसका भी समाधान अगली बार होगा.ठेकेदार व अभियंता भ्रष्टाचार में लिप्त : मुंडा गांव के मुंडा विनोद बारीक ने कहा कि कनीय अभियंता व ठेकेदार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. पैसे मांगने का आरोप गलत व बेबुनियाद है. मिनी वाटर सप्लाइ योजना बढुइया गांव के लिए प्रस्तावित थी, जहां 30-40 घर हैं, लेकिन इसे वहां नहीं बनाकर छोटानागरा के ऐसे टोला में बनाया जा रहा है, जहां 6-7 घर हैं. जहां डीप बोरिंग की जानी थी, वहां डीप बोरिंग न कर दूसरी जगह की गयी है. छोटानागरा आ रहे मुख्यमंत्री रघुवर दास से योजना के जांच की मांग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version