वन अधिकार समिति की बैठक आयोजित, समिति पुनर्गठित
प्रतिनिधि, राजनगरसरकार के सचिव, कल्याण विभाग, झारखंड सरकार रांची का पत्रांक 65 दिनांक 26.05.2015 एवं उपायुक्त सरायकेला-खरसावां के ज्ञापांक 531 दिनांक 30.05.2015 के आदेश के आलोक में वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के कार्यान्वयन के लिए राजनगर प्रखंड क्षेत्र के जुमाल पंचायत अंतर्गत बड़ाकादल, केंदमुंडी पंचायत अंतर्गत बलरामपुर, गम्हरिया के गाजीडीह, गेंगेरुली के भारतपुर, […]
प्रतिनिधि, राजनगरसरकार के सचिव, कल्याण विभाग, झारखंड सरकार रांची का पत्रांक 65 दिनांक 26.05.2015 एवं उपायुक्त सरायकेला-खरसावां के ज्ञापांक 531 दिनांक 30.05.2015 के आदेश के आलोक में वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के कार्यान्वयन के लिए राजनगर प्रखंड क्षेत्र के जुमाल पंचायत अंतर्गत बड़ाकादल, केंदमुंडी पंचायत अंतर्गत बलरामपुर, गम्हरिया के गाजीडीह, गेंगेरुली के भारतपुर, जोनबानी के विश्रामपुर, धुरीपदा के धुरीपदा, डुमारडीहा के लखीपुर, बाना के गोपालपुर, बांदु के बारूबेड़ा, बाजीडीह के बाड़डीह, पुखरिया, राजनगर के कालाझरना, कुजू पंचायत के कुजू गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. सभी गांवों में वन अधिकार अधिनियम के तहत ग्राम सभा का आयोजन कर वन अधिकार समिति का पुनर्गठन भी किया गया. इस ग्राम सभा में वन अधिकार समिति के गठन के साथ 10 से 15 सदस्य भी बनाये गये सदस्यों में एक तिहाई महिला सदस्य भी बनाये गये. इसके साथ-साथ सामुदायिक एवं व्यक्तिगत दावा भी पेश किया गया. जो व्यक्ति इस सभा में दावा पेश नहीं किया जा सका है तथा फॉर्म नहीं मिला उन्हें भी फॉर्म देकर बाद में दावा पेश करने को कहा गया.