डीसी से सड़क मरम्मत की मांग
जमशेदपुर. पटमदा-बोड़ाम नागरिक उन्नयन कमेटी ने गुरुवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर धवनी से सुसनी बॉर्डर तक जर्जर सड़क मरम्मत की मांग की है. कमेटी के जवाहर लाल हेंब्रम, आशा लता मुर्मू, सुनीता, सुजीत चक्रवर्ती ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि 15 साल से धवनी(बंगाल बॉर्डर) से सुसनी बॉर्डर तक लगभग […]
जमशेदपुर. पटमदा-बोड़ाम नागरिक उन्नयन कमेटी ने गुरुवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर धवनी से सुसनी बॉर्डर तक जर्जर सड़क मरम्मत की मांग की है. कमेटी के जवाहर लाल हेंब्रम, आशा लता मुर्मू, सुनीता, सुजीत चक्रवर्ती ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि 15 साल से धवनी(बंगाल बॉर्डर) से सुसनी बॉर्डर तक लगभग 10-12 किमी सड़क मरम्मत नहीं की गयी. पटमदा-बोड़ाम के दर्जनों गांव के लोगों का जीवन यापन बंगाल के नजदीक बाजार, अस्पतालों, दवा खाना केे साथ जुड़ा हुआ है. सड़क जर्जर होने के कारण जीवन यापन प्रभावित हो रहा है. वहीं लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने 10 दिनों में सड़क मरम्मत के लिए ठोस कार्रवाई की मांग की है. 10 दिनों बाद आंदोलन की चेतावनी दी है.