24 घंटे के अंदर पुन: स्थानांतरण
फोटो2सीनी. सीनी ओपी में नये थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह को पद भार ग्रहण करने के 24 घंटे के अंदर पुन: कुचाई थाना स्थानांतरण कर दिया गया. दूरभाष पर रवि कुमार सिंह ने जानकारी देते हुएकहा कि दो जून को रवि कुमार ने नये थाना प्रभारी के रूप में कांड्रा थाना से स्थानांतरण होकर सीनी […]
फोटो2सीनी. सीनी ओपी में नये थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह को पद भार ग्रहण करने के 24 घंटे के अंदर पुन: कुचाई थाना स्थानांतरण कर दिया गया. दूरभाष पर रवि कुमार सिंह ने जानकारी देते हुएकहा कि दो जून को रवि कुमार ने नये थाना प्रभारी के रूप में कांड्रा थाना से स्थानांतरण होकर सीनी ओपी में पदभार ग्रहण किया था. वहीं एसपी के आदेश पर 24 घंटे में कुचाई थाना भेज दिया गया. समाचार लिखे जाने तक सीनी में किसी भी प्रभारी ने पद ग्रहण नहीं किया था.