कोल्हान विश्वविद्यालय
बीएड की एडमिशन प्रक्रिया 15 के बादलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय में अंगीभूत बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया 15 जून के बाद शुरू होने की संभावना है. चूंकि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) की इस्टर्न रीजन कमेटी (इआरसी) द्वारा पांच अंगीभूत बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने का निर्णय लिये जाने के […]
बीएड की एडमिशन प्रक्रिया 15 के बादलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय में अंगीभूत बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया 15 जून के बाद शुरू होने की संभावना है. चूंकि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) की इस्टर्न रीजन कमेटी (इआरसी) द्वारा पांच अंगीभूत बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने का निर्णय लिये जाने के बाद से मामला एनसीटीइ मुख्यालय में विचाराधीन है. इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने की समय सीमा अभी तय नहीं कर सका है. वहीं इआरसी द्वारा वीमेंस कॉलेज और को-ऑपरेटिव कॉलेज की मान्यता बरकरार रखने पर सहमति व नये सत्र में नामांकन की हरी झंडी दिये जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में अन्य पांच कॉलेजों को लेकर भी उम्मीद जगी है. विश्वविद्यालय को आशा है कि कॉलेजों द्वारा आवश्यक कागजात सौंपे जाने के बाद एनसीटीइ उनकी मान्यता बहाल रखने पर विचार करते हुए नये सत्र में नामांकन की अनुमति प्रदान कर देगा. इसलिए नामांकन प्रक्रिया शुरू करने या प्रोस्पेक्ट की बिक्री चालू करने की तिथि तय नहीं की गयी है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि पांचों कॉलेज की मान्यता के लिए विश्वविद्यालय अपने स्तर से प्रयासरत है. इसके बावजूद इस पर सकारात्मक निर्णय नहीं आता है, तो 15 जून के बाद वीमेंस व को-ऑपरेटिव कॉलेज में नामांकन के लिए प्रोस्पेक्ट की बिक्री शुरू कर दी जायेगी. इस बार भी पिछले वर्ष की ही तरह नामांकन प्रक्रिया सेंट्रलाइज्ड होगी.