सोनारी : सोनू सरदार हत्याकांड में चार गिरफ्तार (दुबे जी 3)

बाइक दुर्घटना में घायल सूरजा ने साथियों संग मिलकर की थी सोनू की हत्यावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी झाबरी बस्ती में सोनू सरदार उर्फ कृपाल सिंह की हत्या चार युवकों ने मिलकर की थी. पुलिस ने हत्या में शामिल सूरजा हेम्ब्रम, सन्नी हेम्ब्रम, भानू साहू तथा साहिल हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सोनू की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 10:05 PM

बाइक दुर्घटना में घायल सूरजा ने साथियों संग मिलकर की थी सोनू की हत्यावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी झाबरी बस्ती में सोनू सरदार उर्फ कृपाल सिंह की हत्या चार युवकों ने मिलकर की थी. पुलिस ने हत्या में शामिल सूरजा हेम्ब्रम, सन्नी हेम्ब्रम, भानू साहू तथा साहिल हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सोनू की हत्या बाइक दुर्घटना के विवाद को लेकर की गयी. इसकी जानकारी सिटी एसपी चंदन झा ने गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संंंबोधित करते हुए पत्रकारों को दी. सिटी एसपी ने बताया कि एक जून की रात सोनू सिंह की बाइक के साथ सूरजा की बाइक की टक्कर हुई. सूरजा को हल्की चोट लगी. दुर्घटना के बाद सूरजा ने घर जाकर बड़े भाई सन्नी हेम्ब्रम को घटना की जानकारी दी. इसके बाद सूरजा, सन्नी, भानू तथा साहिब सभी बाइक से सोनू के घर पहुंचे. सोनू घर के बाहर खड़ा था. सन्नी ने सूरजा की बाइक से हुई दुर्घटना के बारे में जानकारी लेनी चाही. क्षतिग्रस्त बाइक को बनवाने के लिए चारों ने सोनू से रुपये की मांग की. इस पर विवाद हो गया. सोनू ने सभी को भगायाविवाद के बाद सोनू ने सभी को वहां से भगा दिया और घर के सामने बालू पर जाकर बैठ गया. इधर, क्षतिग्रस्त बाइक को बनाने के लिए रुपये न देने पर सभी आरोपियों ने मिलकर कांटी लगे लकड़ी के फट्टे से सोनू पर जानलेवा हमला किया. जमीन पर गिरने के बाद सन्नी ने 10 किलो का पत्थर उठाकर उसके सिर पर मारा, जिसके बाद चारों वहां से फरार हो गये. हल्ला सुनकर लोग जुटे और पुलिस की मदद से सोनू को इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया, जहां तीन जून को सुबह उसकी मौत हो गयी. प्रेस वार्ता में डीएसपी जगदीश प्रसाद तथा थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version