17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि से जुड़ी खबर चाईबासा के लिए

बीएड की एडमिशन प्रक्रिया 15 के बादकोल्हान विश्वविद्यालयवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में अंगीभूत बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया इस महीने की 15 जून के बाद आरंभ होने की संभावना है. चूंकि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) की इस्टर्न रीजन कमेटी (इआरसी) द्वारा पांच अंगीभूत बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने का निर्णय लिये […]

बीएड की एडमिशन प्रक्रिया 15 के बादकोल्हान विश्वविद्यालयवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में अंगीभूत बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया इस महीने की 15 जून के बाद आरंभ होने की संभावना है. चूंकि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) की इस्टर्न रीजन कमेटी (इआरसी) द्वारा पांच अंगीभूत बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने का निर्णय लिये जाने के बाद से मामला एनसीटीइ मुख्यालय में विचाराधीन है. इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन एडमिशन प्रक्रिया आरंभ करने की समय सीमा अभी तय नहीं कर सका है. वहीं इआरसी द्वारा वीमेंस कॉलेज और को-ऑपरेटिव कॉलेज की मान्यता बरकरार रखने पर सहमति व नये सत्र में नामांकन की हरी झंडी दिये जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में अन्य पांच कॉलेजों को लेकर भी उम्मीद जगी है. विश्वविद्यालय को उम्मीद है कि कॉलेजों द्वारा आवश्यक कागजात सौंपे जाने के बाद एनसीटीइ उनकी मान्यता बहाल रखने पर विचार करते हुए नये सत्र में नामांकन की अनुमति प्रदान कर देगा. इसलिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ करने या प्रोस्पेक्ट की बिक्री आरंभ करने की तिथि तय नहीं की गयी है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि पांचों कॉलेज की मान्यता के लिए विश्वविद्यालय अपने स्तर से प्रयासरत है. बावजूद इस पर सकारात्मक निर्णय नहीं आता है, तो 15 जून के बाद वीमेंस व को-ऑपरेटिव कॉलेज में नामांकन के लिए प्रोस्पेक्ट की बिक्री आरंभ कर दी जायेगी. इस बार भी पिछले वर्ष की ही तरह नामांकन प्रक्रिया सेंट्रलाइज्ड होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें