प्रबंधन चाटीकोचा को पुनर्वास जल्द करे
फोटो जादू-1- ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीण।प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।पुनर्वास की मांग को लेकर चाटीकोचा के ग्रामीणों ने गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन किया. ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सालुका हेंब्रम ने की. सभा में निर्णय लिया गया कि यूसिल प्रबंधन सबसे पहले यहां के रहने वाले ग्रामीणों को पुनर्वास करे, क्यांेकि किसी भी तरीके […]
फोटो जादू-1- ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीण।प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।पुनर्वास की मांग को लेकर चाटीकोचा के ग्रामीणों ने गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन किया. ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सालुका हेंब्रम ने की. सभा में निर्णय लिया गया कि यूसिल प्रबंधन सबसे पहले यहां के रहने वाले ग्रामीणों को पुनर्वास करे, क्यांेकि किसी भी तरीके से चाटीकोचा टेलिंग पोंड के समीप स्थित जाहेरगढ़ की सुरक्षा नहीं की जा सकती है. मौके पर पंचायत समिति सदस्य सह विस्थापित सलाहकार पिथो मांझी ने कहा कि यूसिल प्रबंधन आंदोलन को कमजोर करना चाहती है. हमारा आंदोलन सरना धर्म को बचाने का है. उन्होंने कहा कि तीन चरणों में जमीन का अधिग्रहण यूसिल प्रबंधन ग्रामीणों से किया गया. नतीजतन यहां की उपजाऊ खेती नष्ट हो गयी है. प्रबंधन ग्रामीणों को पुनर्वास जल्द से जल्द करे. मौके पर धनश्याम बिरूली, दुमका मुर्मू, रतन सोरेन, जादू मांझी, बिटु हो, झारूल हो, लखन हांसदा, गंधी सोरेन, बबलू हांसदा आदि ग्रामीण उपस्थित थे.