वोटरों का आधार लेने में शहर अब भी पीछे
वोटरों का आधार लेने में शहर अब भी पीछेवरीय संवाददाता: जमशेदपुरशहरी क्षेत्र में वोटरों का आधार नंबर लेने की लगातार समीक्षा के बाद भी शहर के प्रतिशत में ज्यादा सुधार नहीं आया है. शहरी क्षेत्र के प्रतिशत में सुधार नहीं होने पर बीएलओ को छोटा-छोटा ग्रुप बना कर रोजाना समीक्षा करने का निर्देश दिया गया […]
वोटरों का आधार लेने में शहर अब भी पीछेवरीय संवाददाता: जमशेदपुरशहरी क्षेत्र में वोटरों का आधार नंबर लेने की लगातार समीक्षा के बाद भी शहर के प्रतिशत में ज्यादा सुधार नहीं आया है. शहरी क्षेत्र के प्रतिशत में सुधार नहीं होने पर बीएलओ को छोटा-छोटा ग्रुप बना कर रोजाना समीक्षा करने का निर्देश दिया गया था, इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र में आंशिक प्रगति हुई है. 30 मई तक की रिपोर्ट के अनुसार शहरी क्षेत्र अब भी काफी पीछे है.विधान सभा वार वोटरों के आधार नंबर लेने का प्रतिशतबहरागोड़ा : 60. 25घाटशिला : 56. 18पोटका : 41.85जुगसलाई: 42. 76जमशेदपुर पूर्वी : 26. 22जमशेदपुर पश्चिम : 16.16