मायुमं का चिकित्सा शिविर 7 को टीएमएच में
संवाददाता, जमशेदपुरमारवाड़ी युवा मंच सात जून को टीएमएच के ज्वाइंट रिपलेस डिपार्टमेंट में डॉ वूण चंद्रा और टीम के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगायेगा. शिविर में रीढ़ से संबंधित बीमारियां, कमल, कंधों, हड्डी और घुटनों के दर्द आदि से संबंधित रोगों की जांच की जायेगी. मरीजों को मुफ्त परामर्श, एक्स-रे, रक्त जांच आदि की […]
संवाददाता, जमशेदपुरमारवाड़ी युवा मंच सात जून को टीएमएच के ज्वाइंट रिपलेस डिपार्टमेंट में डॉ वूण चंद्रा और टीम के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगायेगा. शिविर में रीढ़ से संबंधित बीमारियां, कमल, कंधों, हड्डी और घुटनों के दर्द आदि से संबंधित रोगों की जांच की जायेगी. मरीजों को मुफ्त परामर्श, एक्स-रे, रक्त जांच आदि की सुविधा भी दी जायेगी. मरीजों की जांच पूर्व पंजीकरण के आधार पर की जायेगी. इसको लेकर गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच की बैठक मंटू अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पदम अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, मनीष मूनका, आशुतोष काबरा, प्रमोद सरायवाला, रितेश केडिया आदि उपस्थित थे.