मानगो : फायरिंग का मामला दर्ज, पुलिस को प्रदीप का पता चला

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो बादशाह मैदान में बीती रात एजिस कॉल सेंटर से घर लौट रही सुजाता साहू को गोली मारने की घटना में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसमें सुजाता के बयान पर प्रदीप सिंह तथा एक अन्य को आरोपी बनाया गया है. इधर, गुरुवार को सुजाता की स्थिति में सुधार आया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 12:05 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो बादशाह मैदान में बीती रात एजिस कॉल सेंटर से घर लौट रही सुजाता साहू को गोली मारने की घटना में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसमें सुजाता के बयान पर प्रदीप सिंह तथा एक अन्य को आरोपी बनाया गया है. इधर, गुरुवार को सुजाता की स्थिति में सुधार आया है. सुधार की सूचना पाकर जांच कर रही मानगो पुलिस को सुजाता ने पहले बयान देने से इनकार किया था. हालांकि बाद में बयान दिया. पुलिस ने प्रदीप का पता लगा लिया है. पुलिस प्रदीप के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सुजाता ने पुलिस को कई तरह से बयान देकर गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सच्चाई का पता लगा लिया.