टाटा वर्कर्स यूनियन : श्रमायुक्त कार्यालय में एजीएम की फाइल यथावत
जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन की एजीएम के बाद भेजे गये फाइनल ड्राफ्ट पर श्रमायुक्त सह निबंधक के स्तर पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. एजीएम के फाइनल ड्राफ्ट की फाइल यथावत रहने की जानकारी टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी सतीश सिंह, कमलेश सिंह व भगवान सिंह को मिली है. गुरुवार को टाटा वर्कर्स […]
जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन की एजीएम के बाद भेजे गये फाइनल ड्राफ्ट पर श्रमायुक्त सह निबंधक के स्तर पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. एजीएम के फाइनल ड्राफ्ट की फाइल यथावत रहने की जानकारी टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी सतीश सिंह, कमलेश सिंह व भगवान सिंह को मिली है. गुरुवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के तीनों पदाधिकारी एजीएम के बाद फाइल पर श्रमायुक्त की टिप्पणी व आगे की कार्रवाई की जानकारी लेने गये थे. तीनों पदाधिकारी सुबह रांची गये थे और रात में वापस लौट आये.