कंपनियों की सीएसआर गतिविधि की मॉनीटरिंग करेगी कमेटी

जमशेदपुर: कंपनियों के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसब्लिटी (सीएसआर) गतिविधियों पर अब कमेटी नजर रखेगी. इसके लिए उद्योग सचिव के निर्देश पर जिला स्तरीय सीएसआर कमेटी का गठन किया गया है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. कमेटी कंपनियों की सीएसआर गतिविधि की मॉनीटरिंग करेगी. उद्योग सचिव ने 29 मई को इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 8:00 AM
जमशेदपुर: कंपनियों के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसब्लिटी (सीएसआर) गतिविधियों पर अब कमेटी नजर रखेगी. इसके लिए उद्योग सचिव के निर्देश पर जिला स्तरीय सीएसआर कमेटी का गठन किया गया है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. कमेटी कंपनियों की सीएसआर गतिविधि की मॉनीटरिंग करेगी. उद्योग सचिव ने 29 मई को इस संबंध में पत्र जारी कर सभी जिलों में जिला स्तरीय सीएसआर कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया था.
कंपनियों ने नहीं दिया था सीएसआर खर्च का ब्योरा
2013 में उपायुक्त ने सीएसआर को लेकर कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. बैठक में कंपनियों के प्रतिनिधियों से सीएसआर गतिविधियों में खर्च की गयी राशि के ब्योरे की मांग की थी. कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मौखिक तौर पर खर्च की जानकारी बैठक में दी थी, लेकिन बाद में लिखित रिपोर्ट नहीं दी थी. सीएसआर गतिविधियों में खर्च का ब्योरा के लिए जिला प्रशासन द्वारा पत्रचार भी किया गया था, लेकिन कंपनियों ने खर्च का ब्योरा नहीं दिया था.
कमेटी में 8 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल
उपायुक्त की अध्यक्षता में बनायी गयी कमेटी में आठ कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल किये गये हैं. डीडीसी, सिविल सजर्न, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, पीएचइडी के दोनों कार्यपालक अभियंता, जिला योजना पदाधिकारी, आइटीडीए के परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, टाटा स्टील, जुस्को, टाटा मोटर्स, लाफाजर्, टाटा पावर, टिनप्लेट, यूसीआइएल जादूगोड़ा और एचसीएल घाटशिला के प्रतिनिधि सदस्य बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version