रेल पुलिस एसोसिएशन टाटानगर जिला चुनाव नरेंद्र अध्यक्ष, राजेश बने मंत्री
जमशेदपुर: टाटानगर जिला रेल पुलिस एसोसिएशन चुनाव में निर्विरोध रूप से नरेंद्र राय को अध्यक्ष और राजेश पासवान को मंत्री चुन लिया गया है. इनका कार्यकाल पांच वर्षो के लिए होगा. गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन था. अंतिम दिन अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी के सभी छह पदों पर एक ही उम्मीदवार ने नामांकन किया. ... […]
जमशेदपुर: टाटानगर जिला रेल पुलिस एसोसिएशन चुनाव में निर्विरोध रूप से नरेंद्र राय को अध्यक्ष और राजेश पासवान को मंत्री चुन लिया गया है. इनका कार्यकाल पांच वर्षो के लिए होगा. गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन था. अंतिम दिन अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी के सभी छह पदों पर एक ही उम्मीदवार ने नामांकन किया.
इसके बाद सभी छह पदों निर्विरोध व सर्वसम्मति से छह ऑफिस बेयरर चुन लिया गया. सभी को सर्टिफिकेट दिया गया. अब सात जून को मतदान नहीं होगा. रेल पुलिस एसोसिएशन टाटा जिला के चुनाव के लिए प्रदेश के कमेटी के निर्देश पर निर्वाची पदाधिकारी के रूप में जैप-6 के डी मुंडा के नेतृत्व में एक टीम तैनात थी. एसोसिएशन के नये अध्यक्ष नरेंद्र राय एसपी कार्यालय के एकाउंट्स डिपार्टमेंट में पदस्थापित हैं. वहीं मंत्री राजेश पासवान टाटा रेल जिला पुलिस लाइन में पदस्थापित हैं.
‘‘सर्वसम्मति से मुङो दोबारा मंत्री पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. सभी रेल पुलिस भाइयों के सुख-दु:ख मैं 24 घंटे हाजिर रहूंगा. उनकी आवाज बनूंगा. – राजेश पासवान, मंत्री, रेल पुलिस एसोसिएशन, टाटानगर जिला.
मंत्री राजेश पासवान को छोड़ सभी नये चेहरे
रेल पुलिस एसोसिएशन में मेघनाथ यादव की अध्यक्षता वाली टीम के मंत्री राजेश पासवास को इस बार फिर मौका मिला है. इसके अलावा चुनाव में निर्वाचित सभी नये चेहरे हैं.
