एमजीएम : 29 जून को खुलेगा सफाई का टेंडर
संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सौ और ठेका कर्मी बहाल होंगे. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने टेंडर निकाला है. कोई भी व्यक्ति 25 जून तक टेंडर भर सकता है. इसके साथ ही निविदा संबंधित हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट व निबंधित डाक द्वारा 27 जून तक अस्पताल के कार्यालय […]
संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सौ और ठेका कर्मी बहाल होंगे. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने टेंडर निकाला है. कोई भी व्यक्ति 25 जून तक टेंडर भर सकता है. इसके साथ ही निविदा संबंधित हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट व निबंधित डाक द्वारा 27 जून तक अस्पताल के कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए. 29 जून को दोपहर साढ़े बारह बजे टेंडर खोला जायेगा. अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में ठेका के माध्यम से सिर्फ 50 सफाई कर्मचारी ही काम करते हैं. यह संख्या पर्याप्त नहीं है. अस्पताल में बेहतर साफ-सफाई के लिए सौ सफाई कर्मचारियों और बढ़ाये जायेंगे.