जानलेवा हमला में पिता-पुत्र घायल
फोटो5 केबीआर 1 – अस्पताल में भरती अजय मरांडी.संवाददाता, किरीबुरूछोटानागरा थाना क्षेत्र के बाइहातु गांव में बीती रात लगभग 8 बजे अजय मरांडी (28), पिता दुर्गा मरांडी पर उसके चचेरे भाई सोनाराम मांझी ने अन्य दोस्तों के साथ मिल कर जानलेवा हमला किया. जिसमें अजय गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तत्काल सेल अस्पताल […]
फोटो5 केबीआर 1 – अस्पताल में भरती अजय मरांडी.संवाददाता, किरीबुरूछोटानागरा थाना क्षेत्र के बाइहातु गांव में बीती रात लगभग 8 बजे अजय मरांडी (28), पिता दुर्गा मरांडी पर उसके चचेरे भाई सोनाराम मांझी ने अन्य दोस्तों के साथ मिल कर जानलेवा हमला किया. जिसमें अजय गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तत्काल सेल अस्पताल किरीबुरू में रात्रि ग्यारह बजे लाया गया. जहां अब वह खतरे से बाहर है. अजय के सिर, चेहरे व शरीर में गंभीर व अंदरूनी चोटें लगी हैं. अजय ने बताया कि रात्रि घर में वह आराम कर रहा था, तभी सोनाराम आया एवं बिना कुछ बोले हमला कर दिया. उसके साथ कुछ और लोग थे. जिसे अंधेरा होने एवं हमले की वजह से बेहोशी छाने की वजह से पहचान नहीं पाये. सोनाराम से कोई विवाद नहीं था एवं हमला क्यों किया पता नहीं.