profilePicture

वाइआइ ने शुरू की सैपलिंग परियोजना

जमशेदपुर व आदित्यपुर में संस्था नि:शुल्क बांटेंगी एक हजार पौधेफोटो : प्रिया : 6 (कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि), प्रिया : 4 (एसिया भवन परिसर में पौधरोपण करते सीआइआइ के चेयरमैन व अन्य)संवाददाता, आदित्यपुरपर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सीआइआइ की अनुषंगी संस्था यंग इंडियंस ने एसिया व जुस्को के सहयोग से सैपलिंग (पौधा) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 8:05 PM

जमशेदपुर व आदित्यपुर में संस्था नि:शुल्क बांटेंगी एक हजार पौधेफोटो : प्रिया : 6 (कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि), प्रिया : 4 (एसिया भवन परिसर में पौधरोपण करते सीआइआइ के चेयरमैन व अन्य)संवाददाता, आदित्यपुरपर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सीआइआइ की अनुषंगी संस्था यंग इंडियंस ने एसिया व जुस्को के सहयोग से सैपलिंग (पौधा) परियोजना शुरू की. इसके तहत जमशेदपुर व आदित्यपुर में एक हजार पौधों निशुल्क बांटे जायेंगे. वहीं इस अवसर पर एसिया में पांच, अग्निशमन केंद्र में दस, सीआरपीएफ कैंप में दस व आयडा में पांच पौधे लगाये गये. साथ ही पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया.संगोष्ठी में सीआइआइ जमशेदपुर जोनल काउंसिल के चेयरमैन व जैमीपॉल लि. के एमडी आदर्श अग्रवाल ने पर्यावरण की क्षति पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हरेक फैक्ट्री व इसके आसपास खाली जगहों पर पेड़ लगाने चाहिए. वहीं, वाइआइ झारखंड चैप्टर के चेयरमैन विशाल अग्रवाल ने हरेक विशेष अवसर पर पौधरोपण का आह्वान किया. संस्था के सदस्य अभिषेक चोपड़ा ने लोगों को इ-कचरे के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम को एसिया के पूर्व अध्यक्ष एसएन ठाकुर, अध्यक्ष इंदर अग्रवाल व गौरव मारवाह ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version