टाटानगर : मालगाड़ी से कटकर एक की मौत
मध्य प्रदेश के विजनोनी का रहने वाला था मृतक विजय शाहवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन यार्ड में शुक्रवार सुबह मालगाड़ी से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. ऑन ड्यूटी स्टेशन मैनेजर की रिपोर्ट पर टाटा रेल पुलिस ने ट्रैक से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव की पहचान मध्य प्रदेश के विजनोनी निवासी […]
मध्य प्रदेश के विजनोनी का रहने वाला था मृतक विजय शाहवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन यार्ड में शुक्रवार सुबह मालगाड़ी से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. ऑन ड्यूटी स्टेशन मैनेजर की रिपोर्ट पर टाटा रेल पुलिस ने ट्रैक से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव की पहचान मध्य प्रदेश के विजनोनी निवासी विजय शाह (40) के नाम से की गयी. घटना के चार घंटे बाद विजय के दोस्तों ने शव की शिनाख्त की. इस संबंध में देर शाम यूडी के तहत केस दर्ज किया गया.स्टेशन पर लगा ग्रीन डस्टबीनजमशेदपुर. पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को दपू रेलवे प्रशासन ने टाटानगर स्टेशन पर ग्रीन डस्टबीन लगाया. वहीं, यहां चल रहे रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़े में टाटानगर रेल प्रशासन ने आम यात्रियों से प्लेटफॉर्म या ट्रेन में जहां-तहां गंदगी फैलाने की बजाय डस्टबीन में कचरा फेंकने का अनुरोध किया.हावड़ा मुंबई दुरंतो सवा दो घंटे लेट जमशेदपुर. टाटानगर होकर चलने वाली हावड़ा सीएसटी मुंंबई दुरंतो एक्सप्रेस सवा दो घंटे लेट से रिशिड्यूल होकर चली. शुक्रवार को यह ट्रेन हावड़ा से दोपहर दो बजे सीएसटी के लिए रवाना हुई. ट्रेन का निर्धारित समय सुबह 11.40 बजे है. इधर. ट्रेन के सवा दो घंटे लेट से चलने से टाटा में स्कॉट पार्टी और कैटरिंग का समान चढ़ाने के लिए कर्मचारियों को दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा.