पर्यावरण प्रबंधन समय सबसे बड़ी मांग
विश्व पर्यावरण दिवस पर वर्कर्स कॉलेज में हुई संगोष्ठी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के भूगोल विभाग में संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी का विषय था-पर्यावरणीय ह्रास और आपदा प्रबंधन. इसमें मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ एमलिन मिंज ने पर्यावरण प्रदूषण के दुष्परिणामों पर […]
विश्व पर्यावरण दिवस पर वर्कर्स कॉलेज में हुई संगोष्ठी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के भूगोल विभाग में संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी का विषय था-पर्यावरणीय ह्रास और आपदा प्रबंधन. इसमें मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ एमलिन मिंज ने पर्यावरण प्रदूषण के दुष्परिणामों पर चर्चा की. उन्होंने पर्यावरणी ह्रास के कारण व उबरने के उपाय भी बताये. वहीं कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने पर्यावरण प्रबंधन को समय की सबसे बड़ी मांग बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संतुलन के प्रति मानव अगर अब भी नहीं चेता, तो भविष्य में इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे. संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि कॉलेज की भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ सुषना हंसदक, वीमेंस कॉलेज की डॉ प्रभा खलखो, करीम सिटी कॉलेज के डॉ मोहम्मद रेयाज व अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे. संचालन सोमनाथ बोस ने किया. आयोजन में वीरेंद्र नाथ महतो, जीनत जबीन, रंजन व अन्य की सराहनीय भूमिका रही.