profilePicture

टिमकेन : पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प (फोटो है टिमकेन के नाम से)

– कंपनी परिसर में हुआ पौधारोपण- केमिकल मैनेजमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजितजमशेदपुर. टिमकेन (जमशेदपुर प्लांट) में विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को पौधारोपण किया गया. कंपनी परिसर के तीन हिस्सों में सैकड़ों पौधे लगाये गये. प्लांट के सेफ्टी टीम लीडर मो फिरोज आलम के नेतृत्व में केमिकल मैनेजमेंट विषय पर स्थायी कर्मचारी व ठेका मजदूरों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 10:05 PM

– कंपनी परिसर में हुआ पौधारोपण- केमिकल मैनेजमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजितजमशेदपुर. टिमकेन (जमशेदपुर प्लांट) में विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को पौधारोपण किया गया. कंपनी परिसर के तीन हिस्सों में सैकड़ों पौधे लगाये गये. प्लांट के सेफ्टी टीम लीडर मो फिरोज आलम के नेतृत्व में केमिकल मैनेजमेंट विषय पर स्थायी कर्मचारी व ठेका मजदूरों के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया. कंपनी के महाप्रबंधक गौरी शंकर राय ने पर्यावरण सुरक्षा व महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर गौरीशंकर राय, डीएम (एचआर) दिनेश सिंह, जयदीप मजुमदार, सिमरन बनर्जी, निकेत कुमार, यूनियन महामंत्री विजय कुमार, अध्यक्ष जहीर अहमद सिद्दीकी, रवींद्र प्रसाद, विजय घोषाल, अजय बोटिका, कमलेश यादव, राजकुमार महतो समेत काफी कर्मचारियों ने पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया.

Next Article

Exit mobile version