रेल की खबर चाईबासा के लिए
टाटानगर स्टेशन पर औचक छापेमारीअवैध कमाई करने वाला बुकिंग क्लर्क पकड़ायावरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे बोर्ड, दिल्ली की विजिलेंस टीम ने टाटानगर स्टेशन के जनरल रेल टिकट काउंटर में औचक छापेमारी की. इस दौरान यात्रियों से अवैध कमाई करने वाला बुकिंग क्लर्क बीसी मांझी पकड़ा गया. उसके पास बेचे गये टिकट की राशि से सवा सौ रुपये […]
टाटानगर स्टेशन पर औचक छापेमारीअवैध कमाई करने वाला बुकिंग क्लर्क पकड़ायावरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे बोर्ड, दिल्ली की विजिलेंस टीम ने टाटानगर स्टेशन के जनरल रेल टिकट काउंटर में औचक छापेमारी की. इस दौरान यात्रियों से अवैध कमाई करने वाला बुकिंग क्लर्क बीसी मांझी पकड़ा गया. उसके पास बेचे गये टिकट की राशि से सवा सौ रुपये ज्यादा थी. विजिलेंस अधिकारी ने आरोपी बुकिंग क्लर्क से पूछताछ भी की.