बड़बिल : हजारों बड़बिल वासियों ने घंटों घेरा बड़बिल तहसील कार्यालय

फोटो :-5 बड़बिल -1 कबंद के दौरान घंटों बंद रहा तहसील कार्यालयकखुलने वाली सभी माइंस तथा रेलवे साइडिंग में रेक लोडिंग में 50 प्रतिशत मजदूरों को काम को लेकर हुआ घेरावकघेराव के वक्त तहसील कार्यालय में न तहसीलदार उपस्थित थे और एडिशनल तहसीलदारकअचानक बारिश में भी डटे रहे लोगप्रतिनिधि, बड़बिलजोड़ा के बाद अब बड़बिल वासियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 10:05 PM

फोटो :-5 बड़बिल -1 कबंद के दौरान घंटों बंद रहा तहसील कार्यालयकखुलने वाली सभी माइंस तथा रेलवे साइडिंग में रेक लोडिंग में 50 प्रतिशत मजदूरों को काम को लेकर हुआ घेरावकघेराव के वक्त तहसील कार्यालय में न तहसीलदार उपस्थित थे और एडिशनल तहसीलदारकअचानक बारिश में भी डटे रहे लोगप्रतिनिधि, बड़बिलजोड़ा के बाद अब बड़बिल वासियों ने भी खुलने वाली लौह और मैगनीज खदानों में तथा रेलवे साइडिंग में रेक लोडिंग कायार्ें में 50 प्रतिशत मजदूरों को प्राथमिकता देने के साथ कई और मांगों को लेकर शुक्र वार की सुबह 8 बजे से हजारों की संख्या में बड़बिल नगरपालिका क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिला, पुरु ष बड़बिल तहसील कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. इस बिच अचानक बारिश के बावजूद लोग तहसील कार्यालय के आगे डटे रहे. इस बीच स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा के मद्देनजर सुबह से ही तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार बंद कर उसके आगे पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया और किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. प्रशासन की तरफ से तहसीलदार तथा एडिशनल तहसीलदार नहीं होने की बात कही गयी. जिस पर भीड़ ने बिना आश्वासन के जाने से इनकार कर दिया. साथ ही अगर किसी अधिकारी की मौके पर उपस्थित होकर उनकी मांगें नहीं सुनने की सूरत में शनिवार को चंपुआ विधायक सनातन महाकुड़ के विधायक कार्यालय घेराव करने की भी बात कही गयी. इस बीच जोड़ा प्रखंड अधिकारी के पहुंचने और बड़बिल वासियों से उनकी सारी मांग जिलापाल तक लिखित रूप में पहुंचने की बात पर लोग तहसील कार्यालय से बहार निकले. इस बीच तहसील कार्यालय से बंगला चौक सड़क घंटों लोगों से भरी रही.

Next Article

Exit mobile version