अवर प्रादेशिक नियोजनालय में रोजगार मेला आज से

जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में शनिवार, 21 सितंबर से पांचवां रोजगार मेला आरंभ हो रहा है. यह 22 सितंबर तक चलेगा. इसमें शहर व आसपास के अलावा देश की कई बड़ी कंपनियां नियुक्ति के लिए आ रही हैं. सहायक निदेशक (नियोजन) शशिभूषण झा ने बताया कि विभिन्न कंपनियों में 3002 पदों पर बहाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2013 10:08 AM

जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में शनिवार, 21 सितंबर से पांचवां रोजगार मेला आरंभ हो रहा है. यह 22 सितंबर तक चलेगा. इसमें शहर व आसपास के अलावा देश की कई बड़ी कंपनियां नियुक्ति के लिए आ रही हैं. सहायक निदेशक (नियोजन) शशिभूषण झा ने बताया कि विभिन्न कंपनियों में 3002 पदों पर बहाली की जायेगी.

मेला में जुस्को लिमिटेड, आधुनिक एलॉय लिमिटेड, आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, पुणो की डेमलर इंडिया कॉमर्शियल वेहिकल (भारत बेंच) लिमिटेड समेत 70 से अधिक कंपनियां व संस्थान में शामिल हो रहे हैं.

इस तरह उम्मीदवारों को एक ही स्थान कई कंपनी व संस्थानों में नियुक्ति के लिए शिरकत करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि मेला में पांचवीं पास से लेकर स्नातक, बी-टेक, एमबीए, डिप्लोमा, पीजी डिग्रीधारी उम्मीदवारों के लिए अवसर है. साथ ही 18 से 45 वर्ष तक की उम्रसीमा के लोग योग्यता के अनुसार शिरकत कर सकते हैं. मेला का सुबह 10.00 बजे समारोहपूर्वक आरंभ होगा.

Next Article

Exit mobile version