मैं कहां से लड़ूंगा, अभी तय नहीं : अर्जुन मुंडा
जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि 2014 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में भाजपा राज्य की सभी 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कौन कहां से (मैं भी) चुनाव लड़ेगा, अभी तय नहीं है. शुक्रवार को जमशेदपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत में श्री मुंडा ने कहा कि पार्टी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री […]
जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि 2014 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में भाजपा राज्य की सभी 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कौन कहां से (मैं भी) चुनाव लड़ेगा, अभी तय नहीं है. शुक्रवार को जमशेदपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत में श्री मुंडा ने कहा कि पार्टी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित किया है. अब हमारे नेता और कार्यकर्ता उनके हाथ को मजबूत कर अगली सरकार बनाने के लिए काम करेंगे.
हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के कामकाज पर कहा कि वे अगले तीन माह तक इंतजार करेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा दुमका में दिये गये बयान पर मुंडा ने कहा कि कथनी और करनी में काफीअंतर होता है.
श्री मुंडा ने कहा कि झारखंड को विशेष दरजा के लिए उन्होंने भारत सरकार से एक विशेष टीम बनाकर यह सुनिश्चित कराये जाने की अपील की थी. लीज शत्तरे का पालन करें नये एमडी : श्री मुंडा ने कहा कि टिस्को के नये एमडी टीवी नरेंद्रन से शहर और देश को काफी उम्मीदें हैं. यहां की जनता को सुविधा कैसे मिले, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए. उनकी सरकार ने जो लीज समझौता किया था, उसमें सभी पक्षों का ख्याल रखा गया है. लीज की शर्तो का पालन कैसे हो, इस पर उनका नजरिया साफ होना चाहिए.