बच्चों को पढ़ाया गया गुरमत ज्ञान का पाठ (फोटो है रिषी 5, 6)
गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में तीन दिवसीय गुरमत चेतना कैंप की शुरुआतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में धर्म प्रचार कमेटी और स्थानीय संगत की ओर से शुक्रवार से तीन दिवसीय गुरमत चेतना कैंप की शुरुआत की गयी. कैंप 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार के शहीदों को समर्पित किया गया है. पहले दिन कैंप में कुल 243 […]
गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में तीन दिवसीय गुरमत चेतना कैंप की शुरुआतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में धर्म प्रचार कमेटी और स्थानीय संगत की ओर से शुक्रवार से तीन दिवसीय गुरमत चेतना कैंप की शुरुआत की गयी. कैंप 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार के शहीदों को समर्पित किया गया है. पहले दिन कैंप में कुल 243 बच्चों ने भाग लिया. बच्चों को धर्म प्रचारकों ने श्री गुरुग्रंथ साहिब के मुताबिक गुरमत ज्ञान का पाठ पढ़ाया. धर्म प्रचारक गुरप्रताप सिंह ने स्लाइड शो के माध्यम से नयी पीढ़ी को सिख इतिहास व कुर्बानियों के बारे में बताया. इसके अलावा बीबी मनप्रीत कौर ने सिखों पर हुए अत्याचारों पर प्रकाश डाला. कैंप में बीबी हरप्रीत कौर, परमजीत सिंह तथा राजवंत कौर ने भी बच्चों को ज्ञान का पाठ पढ़ाया. गुरमत चेतना कैंप की शुरुआत में सभी बच्चों ने गुरुद्वारा में माथा टेका. अरदास हुई और सभी ने कैंप में शिरकत की. कैंप में सिख लड़कियों की संख्या भी काफी अधिक रही. कैंप में जसप्रीत सिंह, जसवंत सिंह तथा गुरप्रीत सिंह ने बच्चों को दुमाल्ला व पगड़ी बांधने की कला सिखाई. कैंप शनिवार और रविवार को भी जारी रहेगा. रविवार को बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा.