हादसों से नहीं ले रहे हैं सबक, खुले नाले में जा रही है बच्चों की जान (फोटो एमएम)
-घनी आबादी से गुजर रहे नालों में नहीं है सुरक्षा के उपाय-वरीय संवाददाता: जमशेदपुरखुले नाले में बहने के कारण शुक्रवार को आजाद नगर में एक बच्चे की मौत हो गयी. इससे पूर्व भी शहर के अलग-अलग नालों में डूबने-बहने के कारण कई बच्चों की मौत हो चुकी है, लेकिन संबंधित विभागों के लोग सबक नहीं […]
-घनी आबादी से गुजर रहे नालों में नहीं है सुरक्षा के उपाय-वरीय संवाददाता: जमशेदपुरखुले नाले में बहने के कारण शुक्रवार को आजाद नगर में एक बच्चे की मौत हो गयी. इससे पूर्व भी शहर के अलग-अलग नालों में डूबने-बहने के कारण कई बच्चों की मौत हो चुकी है, लेकिन संबंधित विभागों के लोग सबक नहीं ले रहे हैं. वे नालों की घेराबंदी या किनारे में जाली लगाने का काम नहीं कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार घनी आबादी से गुजरने वालों नालों की दीवार ऊंची कर दी जाये या किनारे में जाली लगा दी जाये, तो हादसे को रोका जा सकता है. साथ ही नालों की सफाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण तेज बारिश होने पर पानी किनारे से बहने लगता है और बच्चे उसकी चपेट में आ जा रहे हैं. पिछले वर्ष जुबिली पार्क के आरएमसी छोर में एक बच्चा नाले में बह गया था. इससे पूर्व भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश के दिनों में बच्चों के डूबने और बहने की अनेकों घटनाएं हो चुकी हैं. पांच साल पूर्व कालीमाटी रोड नेहरू कॉलोनी में एक बच्चा नाले में बह गया था. कई दिनों तक खोज के बाद उसकी लाश बरामद हुई थी. दो वर्ष पूर्व जाकिर नगर में नाले को पार करते समय स्कूल से लौट रहा बच्चा बह गया था.पिछले साल हुई घटना 9 अगस्त 14- धातकीडीह तालाब में नहाने के दौरान बच्चे शिवम कुमार की मौत9 जुलाई 14- जुबिली पार्क के नजदीक कॉन्वेंट दीवार के पास नाले में गिरने से समीर की मौत18 मार्च 14- मानगो कमरूम बस्ती में तालाब में डूबने से 8 साल के प्रदीप कालिंदी की मौत