ठेकेदारों व राजमिस्त्रियों को बांटे उपहार (फोटो उमा 21)
एसीसी सीमेंट कंपनी ने आयोजित किया समारोहसंवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित एक होटल में शुक्रवार को समरोह में एसीसी सीमेंट कंपनी ने शहर व आसपास के ठेकेदारों और राजमिस्त्रियों को उपहार बांटे. कार्यक्रम में कंपनी ने जमशेदपुर एरिया ऑफिस से लगभग तीन सौ से ज्यादा लोगों को बुलाया था. कार्यक्रम में कंपनी के पदाधिकारी प्रेम अग्रवाल ने […]
एसीसी सीमेंट कंपनी ने आयोजित किया समारोहसंवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित एक होटल में शुक्रवार को समरोह में एसीसी सीमेंट कंपनी ने शहर व आसपास के ठेकेदारों और राजमिस्त्रियों को उपहार बांटे. कार्यक्रम में कंपनी ने जमशेदपुर एरिया ऑफिस से लगभग तीन सौ से ज्यादा लोगों को बुलाया था. कार्यक्रम में कंपनी के पदाधिकारी प्रेम अग्रवाल ने कंपनी की नयी तकनीक के बारे में जानकारी दी साथ ही मकान बनाने के बारे में बताया. समारोह में राजमिस्त्री अनिल महतो, रेंगू महतो, सोमचंद्र महतो, ललित मोहन मांझी और विनय सिंह देव को जमशेदपुर क्षेत्र में सबसे अधिक एसीसी सीमेंट इस्तेमाल करने पर एलइडी टीवी व फ्रिज दिया गया. वहीं चाईबासा क्षेत्र से असीकुल शेख को फ्रिज मिला. इसके साथ ही कई अन्य लोगों को भी पुरस्कार दिये गये. कार्यक्रम में कंपनी के जमशेदपुर क्षेत्र के प्रभारी अभय कुमार, झारखंड तकनीकी अधिकारी अरविंद, जमशेदपुर क्षेत्र के तकनीकी अधिकारी देब्रांत मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.