सिदगोड़ा : मर्सी अस्पताल के डॉ समेत दो पर मामला दर्ज

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर जोन 1 बी में रहने वाली बबीता देवी ने सिदगोड़ा थाना में मर्सी अस्पताल के हेड एडमिस्ट्रेटर तथा डॉ विनीता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक वर्ष 2006 के मई माह में गर्भवती होने पर वह मर्सी अस्पताल में भरती हुई थी. वहां उसे बेटा हुआ. बेटा होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 1:04 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर जोन 1 बी में रहने वाली बबीता देवी ने सिदगोड़ा थाना में मर्सी अस्पताल के हेड एडमिस्ट्रेटर तथा डॉ विनीता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक वर्ष 2006 के मई माह में गर्भवती होने पर वह मर्सी अस्पताल में भरती हुई थी. वहां उसे बेटा हुआ. बेटा होने के बाद डॉ विनीता ने उसे बताया कि दूसरा बच्चा पैदा करने पर जान को खतरा है. इसलिए वह फैमिली प्लानिंग के तहत ऑपरेशन करा ले. महिला ने डॉक्टर की राय पर ऑपरेशन करा लिया. वर्ष 2013 में वह गर्भवती हो गयी. 30 मई 2014 को उसे दूसरा बेटा हुआ. उसने डॉ विनीता से संपर्क कर जानकारी दी, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. अंत में उसने कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया.

Next Article

Exit mobile version