नियोजनालय में आज से होगा भरती कैंप

कैंपस के लिए आ रही है राइटबस कंपनीसंवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी नियोजनालय में शनिवार से कैंपस सेलेक्शन होगा. कैंपस के लिए पूरी दुनिया में बस बनाने वाली कंपनी राइटबस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आ रही है. कंपनी को अपने तमिलनाडु प्लांट के लिए सौ एसोसिएट ट्रेनी की आवश्यकता है. इसके लिए गोलमुरी एक्सचेंज में प्लेसमेंट का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 1:04 AM

कैंपस के लिए आ रही है राइटबस कंपनीसंवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी नियोजनालय में शनिवार से कैंपस सेलेक्शन होगा. कैंपस के लिए पूरी दुनिया में बस बनाने वाली कंपनी राइटबस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आ रही है. कंपनी को अपने तमिलनाडु प्लांट के लिए सौ एसोसिएट ट्रेनी की आवश्यकता है. इसके लिए गोलमुरी एक्सचेंज में प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है. छह और सात जून दोनों दिन सुबह नौ से 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा. रजिस्ट्रेशन में नाम अंकित करवाने वाले उम्मीदवार को ही बहाली की प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही नियोजनालय की ओर से बताया गया कि बहाली में शामिल होने के लिए यह अनिवार्य है कि युवाओं का निबंधन गोलमुरी एक्सचेंज ऑफिस में हो. निबंधन संख्या के आधार पर ही उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा. ऐसे इंटर पास उम्मीदवार, जिनकी उम्र 18 से 24 साल के बीच हो, वही इसमें शामिल हो सकेंगे. चयनित उम्मीदवारों को तीन साल ट्रेनिंग के लिए रखा गया जायेगा. पहले साल उन्हें स्टाइपेंड के रूप में 85 सौ, दूसरे साल 96 सौ जबकि तीसरे साल 10700 रुपये दिये जायेंगे. उम्मीदवारों का चयन तमिलनाडु प्लांट के लिए किया जायेगा. ट्रेनिंग के बाद सभी को 14 हजार रुपये वेतन के रूप में दिया जायेगा. यह जानकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक एसबी झा सहायक ने दी.