हेल्थ बुलेटिन एडवांस (असंपादित)

नोट – डॉक्टर की फोटो की जा चुकी है. फोल्डर से ले लें.डॉ. अमित कुमार, कैंसर स्पेशलिस्टगर्भाशय के मुंह के कैंसर से बचाव के लिए वैक्सिन उपलब्धलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर महिलाओं को होने वाले कैंसर की बीमारी में गर्भाशय के मुंह का कैंसर काफी कॉमन बीमारी है. इसे सरवाइकल कैंसर भी कहा जाता है. यह बीमारी इंफेक्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 2:05 AM

नोट – डॉक्टर की फोटो की जा चुकी है. फोल्डर से ले लें.डॉ. अमित कुमार, कैंसर स्पेशलिस्टगर्भाशय के मुंह के कैंसर से बचाव के लिए वैक्सिन उपलब्धलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर महिलाओं को होने वाले कैंसर की बीमारी में गर्भाशय के मुंह का कैंसर काफी कॉमन बीमारी है. इसे सरवाइकल कैंसर भी कहा जाता है. यह बीमारी इंफेक्शन के कारण होती है. उन महिलाओं में यह बीमारी ज्यादा देखी गयी है कि जिनके ज्यादा बच्चे हैं, जो महिलाएं प्राइवेट पार्ट को साफ नहीं रखती, एक से ज्यादा पुरुषों के साथ शारिरिक संबंध कायम रखने के कारण यह बीमारी हो सकती है. देखा गया है कि 30 वर्ष के बाद की महिलाओं में यह बीमारी देखने को मिलती है. इस बीमारी के होने से महिलाओं को मासिक के बीच में ब्लीडिंग, शारिरिक संबंध कायम करने के दौरान ब्लीडिंग, व्हाइट डिस्चार्ज का होना शुरुआती समय में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देते हैं. वहीं बाद में महिलाओं को कमर दर्द, भूख ना लगना जैसे लक्षण भी दिखायी दे सकते हैं. शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए. इस बीमारी से बचाव के लिए वैक्सिनेशन उपलब्ध है, यह वैक्सिन शादी से पहले लगाया जाता है. यदि कोई महिला शादी से पहले वैक्सिन लगा लेती है तो उसे यह बीमारी नहीं होती है. बीमारी- सरवाइकल कैंसरलक्षण- महिलाओं को मासिक के बीच में ब्लीडिंग, शारिरिक संबंध कायम करने के दौरान ब्लीडिंग, व्हाइट डिस्चार्ज का होना शुरुआती समय में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देते हैं. वहीं बाद में महिलाओं को कमर दर्द, भूख ना लगना. बचाव- यदि कोई महिला शादी से पहले वैक्सिन लगा लेती है तो उसे यह बीमारी नहीं होती है.

Next Article

Exit mobile version