पानी के लिये महिलाओं ने किया प्रदर्शन
फोटो : प्रिया 1 (प्रदर्शनकारियों से बात करते इइ सुरेश प्रसाद)आदित्यपुर. घाघीडीह क्षेत्र के लोग पेयजल की किल्लत झेल रहे हैं. चापाकल खराब हो गये हैं या उसका जलस्तर नीचे चला गया है. बस्ती क्षेत्र में रास्ता संकरा होने के कारण पानी का टैंकर भी नहीं जा पाता है. लोगों को काफी दूर से पानी […]
फोटो : प्रिया 1 (प्रदर्शनकारियों से बात करते इइ सुरेश प्रसाद)आदित्यपुर. घाघीडीह क्षेत्र के लोग पेयजल की किल्लत झेल रहे हैं. चापाकल खराब हो गये हैं या उसका जलस्तर नीचे चला गया है. बस्ती क्षेत्र में रास्ता संकरा होने के कारण पानी का टैंकर भी नहीं जा पाता है. लोगों को काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है. पानी की समस्या दूर करने व डीप बोरिंग लगवाने के लिये यहां की दर्जनों महिलाओं ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के संरक्षक सुबोध झा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन इइ सुरेश प्रसाद को सौंपा गया. श्री प्रसाद ने उन्हें कल से चापाकल की मरम्मत शुरू कराने व डीप बोरिंग हेतु विभाग से स्वीकृति लेने का आश्वासन दिया.