सोनारी : युवक पर जानलेवा हमला
जमशेदपुर : सोनारी के न्यू कपाली बस्ती निवासी विशाल महाली पर बीती रात (11 बजे) जानलेवा हमला किया गया.सोनारी थाना में विशाल के बयान पर अभय गोप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक रात में विशाल पेशाब करने बाहर निकला था, इसी दौरान अभय गोप ने पत्थर से हमला किया. […]
जमशेदपुर : सोनारी के न्यू कपाली बस्ती निवासी विशाल महाली पर बीती रात (11 बजे) जानलेवा हमला किया गया.सोनारी थाना में विशाल के बयान पर अभय गोप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक रात में विशाल पेशाब करने बाहर निकला था, इसी दौरान अभय गोप ने पत्थर से हमला किया. लोग जुटे तब तक अभय फरार हो गया.