प्रभात खबर का कैरियर फेयर आज से

जमशेदपुर : पिछले वर्षो की तरह इस बार भी ‘प्रभात खबर’ की ओर से 6 और 7 जून को एजुकेशन एंड कैरियर फेयर का आयोजन किया गया है. इसका आयोजन साकची स्थित रामगढ़िया सभा के वातानुकूलित (एसी) हॉल में किया गया है. उद्घाटनकर्ता एसएसपी एबी होमकर होंगे. कैरियर फेयर में छात्र-छात्राएं देश के प्रतिष्ठित संस्थानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 8:36 AM
जमशेदपुर : पिछले वर्षो की तरह इस बार भी ‘प्रभात खबर’ की ओर से 6 और 7 जून को एजुकेशन एंड कैरियर फेयर का आयोजन किया गया है. इसका आयोजन साकची स्थित रामगढ़िया सभा के वातानुकूलित (एसी) हॉल में किया गया है.
उद्घाटनकर्ता एसएसपी एबी होमकर होंगे. कैरियर फेयर में छात्र-छात्राएं देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन समेत उच्च शिक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी हासिल कर सकेंगे. खास कर शहर व आसपास के क्षेत्र में रहनेवाले वैसे छात्र-छात्राएं, जो इस वर्ष 10वीं, 12वीं या स्नातक की परीक्षाओं में सफल हुए हैं तथा अपने कैरियर को नयी दिशा देना चाहते हैं, उनके लिए यह फेयर काफी फायदेमंद साबित होगा.
इस फेयर में देश के विभिन्न राज्यों में स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के स्टॉल लगाये जायेंगे, साथ ही कई विशेषज्ञ भी इसमें शामिल होंगे, जो छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. इस कैरियर फेयर में छात्र-छात्र व अभिभावकों के लिए प्रवेश और रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए एक घंटे पर लकी कूपन ड्रॉ होगा, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा.
इन संस्थानों के होंगे स्टॉल
इस कैरियर फेयर में देश के प्रतिष्ठित व चुनिंदा शिक्षण संस्थानों के स्टॉल लगेंगे. ये संस्थान बी.टेक, बीइ, बी फार्मा, बीबीए, बीएचम, एमसीए, एमबीए, एमबीबीएस जैसे कोर्स का संचालन करते हैं. इनमें जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा, मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीटय़ूशंस, जेआइएस ग्रुप एजुकेशनल इनिशिएटिव्स, कोलकाता, एमआइटीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशंस,
स्काइलाइन इंस्टीटय़ूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा, जीएनआइओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशंस, ग्रेटर नोएडा, इक्फाई (झारखंड), द इक्फाई यूनिवर्सिटी, हैदराबाद, झारखंड राय यूनिवर्सिटी, झारखंड, एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशंस, नोएडा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़, एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल, देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशंस, आइटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर, बीएफआइटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशंस, देहरादून, आर्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड आइटी, जयपुर, प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, बैंगलोर, हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी, डॉ बीसी रॉय इंजीनियरिंग कॉलेज, दुर्गापुर, गंगा ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशंस, दिल्ली, नूतन एजुकेशन वल्र्ड, मंगलायतन यूनिवर्सिटी,
जॉर्ज ग्रुप ऑफ कॉलेज, स्कूल ऑफ एरोनॉटिक्स, दिल्ली, एडमिशन इंडिया, इंटरनेशनल माइरिन मर्चेट नेवी, नेताजी सुभाष इंस्टीटय़ूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट जमशेदपुर, हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशंस, कोलकाता, शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशंस (यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर एंड कोलकाता, इंस्टीटय़ूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट(आइइएम) कोलकाता, टेक्नो इंडिया ग्रुप के स्टॉल शामिल हैं.
मुख्य प्रायोजक : जेआइएस ग्रुप, जीएलए यूनिवर्सिटी, मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीटय़ूशंस, एमिटी यूनिवर्सिटी, आइसीएफएआइ यूनिवर्सिटी, एडमिशन इंडिया

Next Article

Exit mobile version