रेल की खबर चाईबासा के लिए
टाटानगर : पांच रुपये में मिलेगा एक लीटर आरओ वाटर फोटो ऋषि 5- टाटानगर स्टेशन पर हर दिन तीन हजार पानी बोतल की है खपत संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शुद्ध व शीतल पेयजल के लिए वॉटर वेंडिंग मशीन लगायी जा रही है. दो-तीन दिनों में यात्रियों को यहां से पानी […]
टाटानगर : पांच रुपये में मिलेगा एक लीटर आरओ वाटर फोटो ऋषि 5- टाटानगर स्टेशन पर हर दिन तीन हजार पानी बोतल की है खपत संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शुद्ध व शीतल पेयजल के लिए वॉटर वेंडिंग मशीन लगायी जा रही है. दो-तीन दिनों में यात्रियों को यहां से पानी मिलने लगेगा. इसकी जानकारी टाटानगर के डिप्टी कॉमर्शियल एसएस मलय मल्लिक ने दी. यहां बोतल सहित एक लीटर पानी के लिए यात्रियों को पांच रुपया देना होगा. वहीं अपना बोतल लाने पर प्रति लीटर तीन रुपये देना होगा. इसके लिए स्टेशन पर अलग से बूथ बनाया जा रहा है. टाटा नगर स्टेशन पर पांच प्लेटफॉर्म हैं. फिलहाल एक प्लेटफॉर्म पर ही इसकी व्यवस्था की जा रही है.