चाचा ने भतीजा को किया घायल
बड़ाबांबो. जोरडीहा पंचायत अंतर्गत बड़ाबांबो गांव के नायक टोला में चाचा- भतीजे के बीच आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें चाचा (भोला नायक) ने भतीजे (गोविंद नायक) के सिर पर धारदार हथियार के वार दिया. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण गोविंद नायक बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने […]
बड़ाबांबो. जोरडीहा पंचायत अंतर्गत बड़ाबांबो गांव के नायक टोला में चाचा- भतीजे के बीच आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें चाचा (भोला नायक) ने भतीजे (गोविंद नायक) के सिर पर धारदार हथियार के वार दिया. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण गोविंद नायक बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भोला नायक को पकड़कर खंभा में बांध दिया. फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया मांगी लाल पूर्ति को दी. जिस पर मुखिया ने घटना की सूचना आमदा ओपी को दी.