मजदूर व किसान विरोधी है केंद्र सरकार : डॉ अजय (फोटो उमा 8, 9)
फ्लैग- टेल्को वर्कर्स यूनियन में कमेटी मेंबरों को पूर्व सांसद ने किया संबोधितसंवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने कहा कि मोदी सरकार मजदूर व किसान विरोधी है. वह शनिवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन में कमेटी मेंबरों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश की जनता […]
फ्लैग- टेल्को वर्कर्स यूनियन में कमेटी मेंबरों को पूर्व सांसद ने किया संबोधितसंवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने कहा कि मोदी सरकार मजदूर व किसान विरोधी है. वह शनिवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन में कमेटी मेंबरों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश की जनता को झूठे सपना दिखाकर सत्ता हासिल की गयी. जनता के हित में कोई काम नहीं हो रहा है. मजदूर वर्ग व किसान को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है. उन्होंने मजदूरों को संगठित कर उनके अधिकार के लिए लड़ने और कंपनी के विकास पर भी ध्यान देने को कहा. इस अवसर पर टेल्को यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह व कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां ने अपने विचार रखे. स्वागत संबोधन यूनियन के उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने किया. इस अवसर पर कांग्रेसी नेता एलबी सिंह, टेल्को यूनियन के कोषाध्यक्ष शमशेर खान, उपाध्यक्ष बच्चा सिंह, सतीश मिश्रा, जसपाल सिंह, विनोद उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित थे.