टाटा नगर फाउंड्री बस्ती में नाली व रोड निर्माण की मांग
जमशेदपुर. सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर बर्मामाइंस स्थित टाटा नगर फाउंड्री बस्ती रोड व नाली निर्माण और मरम्मत की मांग की है. सौंपे ज्ञापन में कहा है कि गांधी नगर बस्ती में मात्र चार घरों में जुस्को द्वारा बिजली-पानी का कनेक्शन दिया गया है, जबकि बस्ती में 120 घर हैं. […]
जमशेदपुर. सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर बर्मामाइंस स्थित टाटा नगर फाउंड्री बस्ती रोड व नाली निर्माण और मरम्मत की मांग की है. सौंपे ज्ञापन में कहा है कि गांधी नगर बस्ती में मात्र चार घरों में जुस्को द्वारा बिजली-पानी का कनेक्शन दिया गया है, जबकि बस्ती में 120 घर हैं. उन्होंने सभी घरों में कनेक्शन देने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में दर्शन सिंह बेदी, दुर्गा प्रसाद, महेश पासवान, राजेश झा, शम्स तबरेज, मनजीत कुमार मिश्रा व दारा यादव शामिल थे.