शिक्षक नियुक्ति की आवेदन और आपत्ति को टीम तैयार

पारा टीचर और गैर पारा टीचर के लिए अलग-अलग बनी टीमसंवाददाता, जमशेदपुर मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव की ओर से राजकीय प्रारंभिक विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने की घोषणा की गयी है. इसके तहत राज्य के सभी जिलों को रोस्टर तैयार करने के साथ ही नियुक्ति को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 10:05 PM

पारा टीचर और गैर पारा टीचर के लिए अलग-अलग बनी टीमसंवाददाता, जमशेदपुर मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव की ओर से राजकीय प्रारंभिक विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने की घोषणा की गयी है. इसके तहत राज्य के सभी जिलों को रोस्टर तैयार करने के साथ ही नियुक्ति को लेकर आवेदन मांगे जा रहे हैं. आवेदन के साथ ही उम्मीदवारों से मेरिट लिस्ट को लेकर आपत्ति भी मांगी जा रही है. इसके लिए वर्ग 1 से 5 तक के लिए दो अलग-अलग टीम का गठन जिला शिक्षा विभाग की ओर से किया गया है. इस टीम द्वारा सोमवार से विभाग में काम-काज शुरू किया जायेगा. जिला शिक्षा विभाग की ओर से बनायी गयी पंजीकरण की टीम में पारा शिक्षक का पंजीकरण अयोध्या राम और आमुष ओड़ोया को सौंपा गया है., जबकि गैर पारा शिक्षक के पंजीकरण का जिम्मा मानिक लाल महतो और जवाहरलाल मुंडा को दिया गया है. इस काम के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी प्रत्येक दिन प्राप्त आवेदन पत्रों को पंजी में संधारित कर डाटा इंट्री और डाटा बेस तैयार करेंगे. इसके साथ ही विभाग की ओर से पहली से पांचवीं क्लास के उम्मीदवारों के डाटा इंट्री और डाटा बेस तैयार करने के लिए भी 6 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. इसमें 3 को डाटाबेस तैयार करने के लिए और 3 को उनका सहायक बनाया गया है. पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग का जिम्मा डिप्टी डीएसइ राजेंद्र प्रसाद सिंह की ओर से किया जायेगा. ——-क्रम- डाटा इंट्री के लिए प्रतिनियुक्त – सहायक का नाम 1- जगदीश चंद्र महतो- सतीश महतो 2- दीपक कुमार सिंह – सदानंद नाग 3- अजय कुमार सिंह- कृष्णाचंद्र गागराई

Next Article

Exit mobile version