बादलों के बीच बढ़ सकता है तापमान
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमौसम का मिजाज कुछ बदला है. पिछले दिनों की अपेक्षा तापमान में कमी आयी है. लेकिन तापमान में एक बार फिर वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान आंशिक बादल छाये रहने के साथ ही छिटपुट बारिश की संभावना है. इस बीच तापमान में वृद्धि भी हो […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमौसम का मिजाज कुछ बदला है. पिछले दिनों की अपेक्षा तापमान में कमी आयी है. लेकिन तापमान में एक बार फिर वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान आंशिक बादल छाये रहने के साथ ही छिटपुट बारिश की संभावना है. इस बीच तापमान में वृद्धि भी हो सकती है. शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 38.7 रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस नीचे 25.8 दर्ज किया गया. आर्द्रता अधिकतम 87 और न्यूनतम 39 प्रतिशत दर्ज की गयी. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 41.0 और न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने की संभावना है.